अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाक क्रांतिकारी के दो दिवसीय सम्मेलन सह शहादत दिवस समापन हुआ

कोंच प्रखंड मुख्यालय से नजदीक अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाक क्रांतिकारी के दो दिवसीय जिला सम्मेलन सह सहादत दिवस समारोह का समापन स्थानीय सूर्य मंदिर तालाब स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में मंगलवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाल कुमार प्रसाद यादव व संचालन चन्द्रशेखर प्रसाद ने की। समापन समारोह के पूर्व कार्यकर्ताओं ने एक रैली का आयोजन किया। जो सूर्यमंदिर तालाब से निकलकर कोंच बस स्टैंड होते हुए अस्पताल, गांधी इंटर उच्च विद्यालय होते हुए प्रखण्ड कार्यालय से पुन: वापस लौटते हुए कोंच बाजार, माना विगहा से कार्यक्रम स्थल पर लौट कर आम सभा में तब्दील हो गया। जहां कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मुख्य सिद्धांत कार का बालमुकुन्द राही व सहयोद्धा चन्द्रदेव यादव के तैलिय चित्र पर माल्यार्पण के साथ पार्टी के झंडा गीत का शुभारंभ कर सहादत दिवस मनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विगत 25 अप्रैल 1983 को पटना से पदयात्रा किया जा रहा था। तभी पूंजीपतियों व सम्राज्यवादियों के साजिश के तहत प्रतिक्रियावादी के द्वारा ग्राम कर्मा में चल रहे रात्रि शिविर पर हमला कर का बालमुकुन्द राही एवं सहयोद्धा चन्द्रदेव यादव की हत्या कर दिया गया था। कार्यकर्ताओं ने सहादत दिवस के साथ साथ जिला सम्मेलन का भी समापन किया। जिसमें 12 सूत्री मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया गया। जिसमें देश दुनियां की वर्तमान परिस्थिति एवं आगे की कार्यनीति पर विचार विमर्श, जनता की रोजमर्रे की समस्या, किसानों के सिंचाई की गारंटी के साथ साथ इनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं के मूल्य निर्धारण व दशा व दिशा पर विचार विमर्श, मजदूरों के बढोतरी की गई मजदूरी व घटाई गई मजदूरी पर विचार विमर्श, बेराजगारों के रोजगार पर विचार विमर्श, छात्र व छात्राओं के दुरंगी शिक्षा नीति व नये शिक्षा पद्धति बताकर शिक्षा से वंचित करने, व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष तेज करने, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संघर्ष तेज करने, जातीय, सम्प्रदायिक, धार्मिक उन्माद व कुकृत्त्य फैलाने का भंडाफोड़ करने, किसानों के सिंचाई हेतु मुफ्त विजली की व्यवस्था करने, किसान मजदूरों पर से सभी तरह के सरकारी कर्जा माफ़ करने , उतर कोयल नहर को चालू करने व चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन करने पर विचार विमर्श किया गया। उक्त सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद रामचन्द्र आजाद के आलावा सत्येन्द्र कुमार, सरयू प्रसाद, संतोष गिरी, रामाश्रय रविदास, कमलेश कुमार, जगतनारायण राजवंशी, उपेन्द्र प्रसाद, सुरज मंडल, अमरजीत प्रसाद, महेश्वर पासवान समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार