कोंच। आंती थाना की पुलिस ने इस्माइलपुर रेलवे स्टेशन के समीप से छतीहर मोड़ से मारपीट मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोविड 19 जांच के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आंती थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कांड संख्या 41/22 में मारपीट मामले के प्राथमिकी अभियुक्त अनिल कुमार उर्फ अनिल यादव पिता इंद्रदेव यादव ग्राम घोंघीमठ थाना आंती वर्तमान में ग्राम मीठापुर थाना आंती निवासी को इस्माइलपुर मार्ग के छतीहर मोड़ के पास से नियमित छापेमारी के क्रम में ए एस आई अजय केरकेट्टा ने पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार
Leave a Reply