ईट-भठ्ठा संचालक द्वारा फतेहपुर की जा रही है बालू की अवैध ढुलाई

:- प्रसाशन की नहीं है इस ओर ध्यान

:- बालू एवं मिट्टी ढुलाई से उड़ती है धूल, दुकानदार एवं राहगीरों को हो रही है परेशानी

फतेहपुर में इन दिनों ईट-भठ्ठा संचालक द्वारा नियम को दरकिनार कर बेखौफ होकर नदी के तट एवं खेतो से मिट्टी-रेत की अवैध ढुलाई धड़ल्ले से की जा रही है। इस अवैध कार्य के प्रति प्रसाशन बिल्कुल अनभिग्य बनी बैठी है। इसकी जानकरी प्रसाशन को नहीं है। प्रसाशन की ढील के कारण बालू एवं मिट्टी-रेत आदि की अवैध ढुलाई का धंधा फल फूल रहा है। कोई भी मिट्टी या रेत की ढुलाई के लिए स्थानीय सीओ से आदेश निर्गत कराना पड़ता है। ढुलाई वाले वाहन के उपर तिरपाल से ढका होना चाहिए है। वाहन की

रफ्तार कम होनी चाहिए। वाहन में उची आवाज में बाजा नहीं बजना चाहिए। लेकिन फतेहपुर में ऐसा कुछ भी नहीं होता है। ईट भठ्ठा संचालित करने वाले संचालक उत्खनन नियमो का पालन नहीं कर अवैध ढुलाई का काम धड़ल्ले से करता है। मिट्टी की ढुलाई घनी एवं बाजार क्षेत्र के रास्ते से की जाती है। इससे बाजार क्षेत्र में आवा गवन बाधित होता है। घंटो लम्बी जाम लग जाता है। मिट्टी ढुलाई करने वाला ट्रैक्टर चालक मिट्टी लदा वाहन को फूल आवाज में फूहड़ गाना बजाते हुए तेज गति से ले जाता है। इससे ध्वनि एवं वायु प्रदूषण उतपन्न हो रहा है। अवैध ढुलाई का काम पूरे प्रखंड क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है। इस अवैध कार्य पर प्रसाशन कभी अंकुश लगाना मुनासिब नहीं समझते है। बाजार क्षेत्र के ब्यवसाइयो ने डीएम से अवैध मिट्टी एवं बालू की ढुलाई पर अंकुश लगाने का मांग किया है। अवैध ढुलाई की जानकारी सीओ को नहीं है। ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी जिला उत्खनन विभाग को दिया गया है।