कोंच।प्रखंड संसाधन केन्द्र के प्रांगण में जिला पदाधिकारी डॉ एस एम त्याग राजन के अध्यक्षता में नल जल व पेयजल की समस्या के निजात को लेकर संबंधित पदाधिकारियों व मुखिया के साथ गुरूवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक डॉ अनिल कुमार भी मौजूद रहे. बैठक के आरंभ होते ही प्रखण्ड के 18 पंचायतों के मुखिया से बारी बारी से पेयजल की समस्या व चापाकल की खराबी के बारे में जाना। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने पंचायतों के पेयजल की स्थिति के बारे में जानकारी दी। कोंच प्रखंड के अठारह पंचायतों में 1017 चप्पाकल बंद पड़े हैं। गौहरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में पीएचडी नल जल योजना का काम हुई थी जिसमें 13 वार्ड के 12 घर पानी से वंचित रह गए थे उसमें 12 नंबर में जोड़ने का मुखिया शिव कुमार चौहान ने मांग किया। ग्राम पंचायत कोराप के दो नंबर वार्ड के छेदी बिघा अनुसूचित जाति टोला में पानी का व्यवस्था नहीं है। कोंच पंचायत के वार्ड नंबर 7 में कुछ घरों में पानी नहीं पहुंच पाती है उसे सुधार करने की बात कोंच पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार ने किया। परसावां पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार ने जैतीया परसांवा और बैरागी बिगहा समेत अन्य जगह में चापाकल की बहुत बड़ी आवश्यकता की बात कहा। वही गरारी पंचायत के मुखिया पूजा कुमारी ने देवरा बाजार की समस्याओं में पेयजल संकट से निपटने को लेकर रखा। आंती पंचायत के मुखिया सुनीता कुमारी ने पंचायतों के चापाकल सुधारने की बात रखा। सभी बातों को सुनते हुए पूर्व मंत्री सह टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को मुखिया जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर चापाकल को बनवाने का काम करने को कहा। कोचेश्वर स्थान पर्यटक स्थल का जल्द पुरातत्व विभाग से कार्य कराने और कोंच सूर्य मंदिर पोखरा और खटनही पोखरा का कायाकल्प बदलने की जिला पदाधिकारी से कहा। टनकुप्पा गांव में मुख्य सड़क पर हमेशा पानी का जमाव रहता है कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई है। उसके बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं होने की बात कहा। जिला पदाधिकारी डॉक्टर एस एम त्यागराजन ने सभी प्रखंड के चापाकल और नल जल योजना पर ध्यान देते हुए पीएचईडी के सहायक अभियंता को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द प्रखंड के सभी चापाकल का सुधार करें अन्यथा नहीं होने पर उन पर करवाई करने की बात कहां । जिला पदाधिकारी ने कहा कि पीएचईडी विभाग सहायक अभियंता को काम नहीं किये जाने पर सस्पेंड करने की बात कहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्थ मैनेजर से सामाजिक स्तर पर प्याऊ व्यवस्था करने को लेकर हर जगह की जानकारी लिया। हेल्थ मैनेजर मोहम्मद वसीम के द्वारा बताया गया कि देवरा बाजार व आंती बाजार में 2 दिन के अंदर प्याऊ का व्यवस्था कर दी जाएगी।जिला पदाधिकारी ने पीएचईडी के कर्मचारियों के कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए। पीएचईडी के सहायक इंजीनियर से इसके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। साथ ही सहायक अभियंता के कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि 2 घंटे पहले आप आकर जब पूरी जानकारी इकट्ठा नहीं कर पाते हैं तो मीटिंग में आने का क्या मतलब है। उन्होंने चेताते हुए कहा कि अगर आप अपने कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं तो आपके खिलाफ वरीय अधिकारियों को लिख देंगे।
उक्त बैठक में डीएम डॉ एस एम त्याग राजन के अलावा पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ अनिल कुमार, डीडीसी विनोद दुहन, पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार, टिकारी एसडीएम करिश्मा, भूमि उपसमाहर्ता सलीम अख्तर, बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी, प्रखंड प्रमुख मनी देवी, मनरेगा पदाधिकारी निरंजन कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विश्वनाथ कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Leave a Reply