अखिल भारतीय दांगी के द्वारा बैठक किया गया

परैया प्रखंड मुख्यालय में अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता दांगी क्षत्रिय संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार दांगी ने की। संघ के सदस्यों ने सात बिंदुओं पर परिचर्चा की। सबसे पहले आगामी सात जनवरी को प्रखंड के मंझियावां पंचायत स्थित उपरहुली में शिवसन्त दांगी की पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया। जाति आधारित जनगणना, दांगी भवन निर्माण, सदस्यता अभियान आदि को लेकर सभी ने रणनीति बनाई। आगामी 20 जनवरी को पूर्व विधायक गनौरी प्रसाद दांगी की पुण्यतिथि मनाने की योजना भी बनी। बैठक में मिथलेश प्रसाद दांगी, नन्दलाल प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, गनौरी प्रसाद, रणविजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल हुए।