टोटो चालक को गोली मारने में शामिल अपराधकर्मी गिरफ्तार

कोंच/गया। स्थानीय कोंच थाना क्षेत्र के छतीहर जमालपुर निवासी दो युवक समेत दो अन्य अपराधकर्मियों को टोटो चालक को गोली मारने के मामले में गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी आशीष भारती ने पीसी में कहा कि रामपुर थानान्तर्गत टोटो चालक को गोली मारने में शामिल अपराधकर्मी तथा घटना कारित करने में उपयोग किए गए देशी कट्टा एवं खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि सूचना प्राप्त हुई कि एपी कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान के पास एक टोटो चालक को उसमें सवार व्यक्ति के द्वारा गोली मार दिया गया है। सूचना पाकर पहुंचे तो घायल टोटो चालक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। घायल टोटो चालक के फर्द बयान पर रामपुर थाना कांड संख्या 767/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। विशेष टीम गठन कर खेल परिसर गया से तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। पकड़ाए लड़का से नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास कुमार पिता अरबिंद पासवान, शुभम कुमार पिता रामाकांत शर्मा दोनों के गांव छतिहर जमालपुर थाना कोंच बताया एवं एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया। तलाशी के क्रम में विकास कुमार के पास से एक स्मार्ट मोबाइल फोन तथा एक कीपैड मोबाइल, शुभम कुमार के पास से एक लोडेड पिस्टल तथा तीन जिंदा कारतूस, एक रियल मी का टैब तथा एक कीपैड मोबाइल फोन तथा विधि विरुद्ध बालक के पास से 66000 रुपए बरामद किया गया। पकड़ाए अभियुक्त शुभम कुमार ने पूछताछ में बताया कि बीते दिनों मेरे द्वारा टोटो चालक को गोली मारा गया था और उस देसी कट्टा को विधि विरुद्ध बालक के सहयोग से पंकज कुमार गुप्ता को 7 हजार रुपए में बेच दिए हैं। तत्पश्चात उक्त गठित टीम ने छापामारी कर पंकज कुमार गुप्ता पिता प्रकाश साहू ग्राम लालू नगर जेल रोड थाना रामपुर को घर से गिरफ्तार किया गया और उक्त अभियुक्त के निशानदेही पर इनके घर के छत से टोटो चालक को गोली मारने में उपयोग किए गए देसी कट्टा एवं एक खोखा को बरामद किया गया।