
आकांक्षी प्रखंड फतेहपुर में शुक्रवार को आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय में शुक्रवार को अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत टी03 (टेस्ट ट्रीट एवं टॉक) शिविर का अयोजन किया गया। इस दौरान आरबीएसके टीम के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को हीमोग्लोबिन के स्तर की जाँच की गई। टी3 कैम्प के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार आरबीएसके टीम से डॉक्टर रहमान के द्वारा छात्राओं को अनीमिया से बचाव,उपचार पर आवश्यक सुझाव दिया गया। शिविर के दौरान पीरामल फाउंडेशन के गांधी फ़ेलो ब्यूटी कुमारी के द्वारा छात्राओं को एनीमिया के लक्षण और बचाव पर जागरूक किया गया।जाँच के दौरान कुल 91 छात्राओं की हीमोग्लोबिन का स्तर पता किया गया जिसमें 2 छात्राओं की हीमोग्लोबिन 8 ग्राम से कम पायी गई वहीं 89 छात्राओं की हीमोग्लोबिन 8 से 11 ग्राम के बीच पायी गयी। 8 ग्राम से कम पाए जाने वाली छात्राओं सहेली कुमारी एवं मनीषा कुमारी को विशेष परामर्श के साथ- साथ दवा उपलब्ध कराया गया एवं वार्डन मृदुला जी को अतिरिक्त आयरन जनित भोजन व्यवस्था कर ध्यान देने के लिए बताया गया। जिला स्वास्थ्य समिति गया के पहल पर त्रैमासिक स्तर पर सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में टी3 कैम्प का आयोजन करने के लिए पत्र जारी किया गया है ताकि लगातार छात्राओं के हीमोग्लोबिन के स्तर पर ध्यान दिया जा सके एवं अनीमिया के दुष्प्रभाव एवं बचाव पर जागरूक किया जा सके।
Leave a Reply