गरारी पंचायत में मुखिया पद की हुई उपचुनाव में 61,3 फीसदी मतदान, शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न

कोंच प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गरारी में मुखिया पद का उपचुनाव त्रिस्तरीय उपचुनाव के तहत मतदान कराया गया। इसके लिये प्रशासनिक स्तर पर व्यापक व्यवस्था की गई थी। चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया था। चुनाव सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक चला। चुनाव को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। वहीं इस दौरान प्रभारी ऑब्जर्वर उमेश कुमार डीसीएलआर अमित विक्रम एडीएम अभिषेक कुमार डीएसपी गुलशन कुमार ने चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया। और अधिकारियों को कई निर्देश भी दीए। वहीं इस संबंध में प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी बिपुल भारद्वाज अंचल सीओ विनीत व्यास ने बताया कि रविवार को ग्राम पंचायत गरारी के मुखिया पद के लिए उपचुनाव तय तारीख के अनुसार कराया गया। वहीं मतदान केंद्र राजकीय मध्य विद्यालय देवरा , समुदायिक भवन वाहबचक, समुदायिक भवन गेंद बिघा, प्राथमिक विद्यालय, और समुदायिक भवन सरबहदा,बलवा पर समुदायिक भवन, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र गरारी में बनाया गया था। इस दौरान मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा था। लोग सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे थे। इस दौरान लगभग 61,3फीसद मतदान हुआ है। जिसमें महिला वोटरों की और पुरुष वोटरों का अच्छा रौनक देखा गया। वही बुथ नम्बर 17 पर लगभग जिसमें मुखिया पद का चुनाव के लिए चुनावी मैदान में पंद्रह प्रत्याशी ने अपना भाग्य का किस्मत फैसला आजमा रहे हैं। अब पंद्रह प्रत्याशी का किस्मत की भाग्य फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। अभी इनकी भाग्य का फैसला 30 दिसंबर को आएगा। क्योंकि तारीख के अनुसार 30 दिसंबर को ही मतगणना की तारीख का ऐलान किया गया। कोंच प्रखंड कार्यालय में ही कलेक्टर सेंटर बनाकर ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। फिलहाल कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। बिल्कुल शांतिपूर्ण वातावरण में लोकतंत्र के महापर्व का समापन हुआ है। इस दौरान मतदान केंद्र पर भारी संख्या में लेडिस एवं जेंट्स सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। इसका जायजा खुद टिकारी डीसीएलआर डीएसपी ले रहे थे। इस मौके पर सीओ विनीत व्यास , कोंच थानाध्यक्ष अविनाश कुमार एसआई सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।