लोक जनशक्ति पार्टी के करकर्ताओ के द्वारा संगठन विस्तार हेतु बैठक किया गया

परैया प्रखण्ड के अंतर्गत आए मंझियावां पंचायत के ग्राम ऊपरहुली में दिन मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रा ) के करकर्ताओ के द्वारा संगठन विस्तार हेतु SC / ST प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ के साथ बैठक किया गया इस बैठक में पार्टी के विस्तार हेतु प्रखण्ड लेवल पर एवं जिला लेवल पर करकर्ताओ का बहाल किया गया इस बैठक का अध्यक्षता रजनीकांत पासवान् ने किया औऱ संचालन लोक जनशक्ति पार्टी के जिला महासचिव भूषण कुमार भारती ने किया इस बैठक में जिला सें आए महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मिना कुमारी द्वारा बतलाया गया की हम अपने पार्टी को विस्तार हेतु डोर टू डोर जाकर लोगो को जागरित कर रहे हैं औऱ लोक जनशक्ति पार्टी में जुड़ने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं ताकि आने वाला समय में बिहार का मुख्यमंत्री चिराग पासवान् हो औऱ दूसरा कोई नहीं इस बैठक में पवन पासवान,बृजनन्दन चौधरी,राजकुमार पासवान,अवधेश कुमार,रणविजय कुमार के साथ – साथ लग भग सैकड़ो लोग उपस्थित थे /