गायेश्वरी काली मंदिर से हजारों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

गया। अज्ञात चोरों द्वारा आज सुबह स्थानीय गायेश्वरी काली मंदिर से हजारों की चोरी कर ली गई। इस संबंध में पेट्रोल पंप के रामबचन सिंह ने रामपुर थाना को एक लिखित सूचना दी है। उसके मुताबिक उक्त मंदिर की दान पेटी में रहे दक्षिणा सहित सोने का नाथिया, बिंदी और मंगल सूत्र जिसका अनुमानित मूल्य अस्सी हजार है, चोरी कर ली गई है। इस संबंध में आवेदनकर्ता श्री सिंह ने उचित कार्रवाई की मांग की है।