फतेहपुर।हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार मांझी फतेहपुर में आयोजित गरीब संकल्प सभा में देश के विकास के लिए एनडीए को वोट देने की बात कहीं।वहीं उनहोनें ने कहा हम पार्टी गरीबों के हितों की बात करती है. समाज में सभी वर्गों में गरीबी हैं। वैसे लोगों को जबतक विकास के लिए बेहतर काम नहीं किया जायेगा तब तक देश एवं राज्य का समुचित विकास नहीं हो सकता है। हम पार्टी अपने स्थापना काल से समाज के शोषित, वंचित एवं गरीबों की बात करती रही है। हम सभी को राजनीतिक की ताकत को समझना होगा।बिना राजनीतिक रूप से संगठित हुए अपना अधिकार पाना संभव नहीं है। जिस वर्ग और समाज ने अपनी ताकत को समझा है, राजनीतिक रूप से संगठित हुए हैं उनका विकास हुआ है। वहीं गरीबों को भी लोकतंत्र में मत की ताकत को समझना होगा आपका एक मत से आपका भविष्य, प्रदेश ,जिला एवं आपके गांव का भविष्य तय होता है. हम पार्टी आपके हित की बात, आपके अधिकार की बात जीतन राम मांझी के नेतृत्व में बुलंदी के साथ सड़क से लेकर सदन तक उठाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा है कि हमारी पार्टी जात-पात की ना बात करते हुए सबके हित बात करती है और कहीं ना कहीं सबका साथ सबके विकास में विश्वास करते हैं।वहीं विधायक ज्योति मांझी ने राजनीति में महिलाओं के राजनीतिक भागीदारी और साझेदारी सुनिश्चित करने की बात कहीं. सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी ने दलितों के अपमान का मुद्दा उठाते हुए कहा के आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज भी सामाजिक रूप से दलितों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई .नंदलाल मांझी ने कहा कि फतेहपुर में सर्वाधिक विवाद भूमि संबंधी है।इसके कारण सबसे अधिक समस्या है। वहीं पहाडपुर स्टेशन पर साथ ही जनशताब्दी का ठहराव, किसानों के लिए सिंचाई की समुचित व्यवस्था और जो आदिवासी पहाड़ों पर बसे हुए हैं, भूमिहीन है उनको परमना के माध्यम से जमीन देने की बात कही है। सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विकास मांझी ने किया।वहीं उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायकों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पाण्डेय ,राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर मांझी, बोधगया विधानसभा प्रभारी कौशलेंद्र दांगी,राधेश्याम राशियां,बुलबुल सिंह,रूबी देवी,ललिता देवी साधुशरण मांझी रामप्रसाद मांझी ,रमेश सिंह दिलीप यादव,जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ,जिला सचिव राकेश कुमार ,वरीय नेता अजय कुमार राकेश कुमार प्रखंड अध्यक्ष जोगिंदर मांझी, मुखिया मनोज मांझी, जिला उपाध्यक्ष एकराम खान, केशर आलम,शकील हाशमी,कर्म मुंडा,नागो दीदी आदि हजारों लोग उपस्थित थे.
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply