
गया अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में बुधवार को स्टार्टअप के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ उधमिता की दिशा में मार्गदर्शन के लिए स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि स्टार्टअप सपोर्ट यूनिट पटना से आए हुए वरीय सलाहकार कुणाल प्रकाश एवम एम लाल छविलाल जो की दुकानदारों के दुकानदार नाम के स्टार्टअप से थे। कुणाल प्रकाश द्वारा छात्रों को व्यवसायिक जगत में कदम रखने के लिए स्टार्टअप के विभिन्न क्षेत्रों मे अध्यन्न के बारे मे बतलाया गया। इस अवसर पर डिन डॉ आलोक मिश्रा ने कहा की छात्रों को नौकरी पाने के पीछे नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बने। सरकार भी इसमें भरपूर सहयोग कर रही है। छात्रों के द्वारा आइडियाज भी प्रस्तुत किया गया। जिसमे प्रथम स्थान सीखा कुमारी,दूसरा स्थान आर्यन राज एवम तीसरा स्थान अनन्या रानी को प्राप्त हुआ सभी को ट्रॉफी एवम सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने इसके सफल आयोजन के लिए स्टार्टअप विभाग के प्रो लवकुश गुप्ता एवम सुशांत कुमार तथा पुरुस्कृत छात्रों को बधाई दिए।
Leave a Reply