फतेहपुर एएफसी गोदाम मैनेजर की मनमानी,कम अनाज देने की शिकायत की जांच करने पहुचें पदाधिकारी।


फतेहपुर के सरकारी गोदाम के एजीएम पंकज कुमार की मनमानी की शिकायत पीडीएस डीलरों ने किया गया था। शिकायत के आलोक में गुरूवार को सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी रमण बहादुर सिंह के नेतृत्व में जांच दल गोदाम पहुंचकर मामले की जांच किया। गोदाम मैनेजर पर आरोप था कि सरकारी अनाज उठाव के दौरान अनिमियता बरती जाती हैं। वहीं मौके पर उपस्थित पीडीएस डीलरों से भी जांच टीम के द्वारा कई बिंदु पर पूछताछ किया। पीडीएस डीलर के प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में डीलरों ने किया था शिकायत।
प्रखंड के डीलरों ने संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष यादव के नेतृत्व अनाज कम देने की शिकायत किया गया था। डीलरों का कहना था कि गोदाम से बोरा समेत वजन दिया जाता है। जिसके कारण एक किवंटल पर एक से डेढ़ किलो अनाज कम हो जाता है। वहीं लाभुकों को अनाज देने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उसना चावल उठाव के लिए पैसा की वजह किया जाता है। गत तीन माह से धर्म कांटा खराब बताकर मैन्युअल तराजू से वजन कर के अनाज का बोरा नहीं दिया जा रहा है। वहीं नियम के अनुसार डीलर के गोदमा तक सरकारी खर्च पर अनाज को पहुंचा कर देना है,पर डीलरों को लोडिंग और अनलोडिंग का पैसा देना पड़ता है। जांच टीम के द्वारा इस मामले को लेकर एजीएम से भी पूछताछ किया गया।

क्या कहते हैं पदाधिकारी.
एडीएसओ रमण बहादुर सिंह ने बताया कि कई डीलरों ने अनिमियता बरतने की शिकायत किया है।जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दिया जायेगा। वहीं गोदमा मैनेजर पंकज ने बताया कि तीन माह से धर्म कांटा खराब है। विभाग को लिखकर दिया गया है। फिलहाल मेनयुल तराजू से तौल कर अनाज दिया जा रहा है।