प्रमंडल स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ समापन।

विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तत्वाधान में चल रहे गया अभियंत्रण महाविद्यालय में प्रमंडल स्तरीय गैर शैक्षणिक एवं पाठ्येतर प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। इस प्रतियोगिता के क्रिकेट,वॉलीबॉल,बैडमिंटन, फुटबॉल एवम पेंटिंग में गया ,सौ मीटर स्प्रिट दौड़ में अरवल एवम सिंगिंग में औरंगाबाद की टीम विजई हुआ।फुटबॉल के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के कोच विनय श्रीवास्तव अपनी रेफरी टीम के साथ मैच को संपन्न कराए ।डिन डॉ आलोक मिश्रा ने सभी को अंगवस्त्र देकर स्वागत किए।सभी विजयी एवम रनर टीम को ट्रॉफी एवम मेडल्स से डिन डॉ आलोक मिश्रा,स्टूडेंट ऑफ डिन अफेयर डॉ मो. आसिफ इकबाल,एवं सभी समन्वयक के द्वारा सम्मानित किया गया।इस प्रतियोगिता में गया अभियंत्रण महाविद्यालय,गया , राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय औरंगाबाद,जहानाबाद, अरवल एवम नवादा के लगभग 500 छात्र एवम छात्राएं ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने कहा की विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा बहुत ही अच्छा पहल है। छात्रों के अंदर छिपे हुए प्रतिभा को बाहर लाने का बहुत ही अच्छा अवसर प्राप्त हुआ। डॉ आलोक मिश्रा ने कहा की सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना को बनाए रखा।मीडिया प्रभारी प्रो राहुल कुमार ने बतलाया की प्रतिभागी सभी खेल में उत्साह के साथ भाग लिए। प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने सभी कॉर्डिनेटर और कर्मचारियों को इस कार्यक्रम के सफल संचालन पर बधाई दिए।