ट्यूशन पढ़ने गई नाबालिग लडकी गायब, जांच में जुटी पुलिस।

खिजरसराय थाना क्षेत्र के होरमा पंचायत के पचोई गांव में ट्यूशन पढ़ने गई एक नाबालिग लडकी गायब हो गई। काफी देर तक जब लडकी अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबिन शुरू कर दिया और फिर परिजन खिरसराय थाना पहुंचकर पुलिस को बताया के मुकेश कुमार के द्वारा शादी के नियत से मेरी पुत्री को गायब कर लिया गया है जबकि मुकेश कुमार पहले से शादीशुदा है। परिजनों के ब्यान पर पुलिस ने प्राथमिकि दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि जब जानकारी मिली कि मुकेश कुमार मेरी पुत्री को गायब कर लिया है उसके बाद उसके घर गए तो उसके परिजनों ने हम लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दिया। इस संबंध में खिजरसराय थाना प्रभारी फहीम आजाद खान ने बताया के प्राथमिकि दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।