सलैया कला पंचायत में किया गया राशन कार्ड का वितरण

फतेहपुर प्रखंड के सलैया कला पंचायत के भवन में शिविर लगाकर 261 लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया। कार्ड का वितरण बीडीओ राहुल कुमार रंजन एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार शास्त्री ने किया । मौके पर अधिकारियों ने लाभको को राशन कार्ड के महत्व एवं उससे प्राप्त होने वाली लाभ के बारे में बताया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार शास्त्री ने बताया कि पंचायत में कूल 261 लोगो का राशन कार्ड बनाया गया है। जिसमे 158 लाभुक के बीच बाटा गया है। शेष कार्ड को लाभुक तक पहुंचा दिया जाएगा। सलैया कला पंचायत के बरूआ गांव 26, गुरी गांव 19, इसर्वे गांव 17, खेदरपुरा गांव 01, मानपुर गांव 13, सलैया कला गांव 157 ,सलैया खुर्द गांव में 18 राशन कार्ड वितरण किया गया।