विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तत्वाधान में गया अभियंत्रण महाविद्यालय में प्रमंडल स्तरीय गैर शैक्षणिक एवं पाठ्येतर प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ आलोक मिश्रा, स्टूडेंट ऑफ डिन अफेयर डॉ मो. आसिफ इकबाल , एवम सभी समन्वयक के द्वारा द्वीप प्रजलित कर किया गया । जो दिनांक 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा । इस प्रतियोगिता में गया अभियंत्रण महाविद्यालय,गया , राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय औरंगाबाद,जहानाबाद, अरवल एवम नवादा के लगभग 500 छात्र एवम छात्र छात्राओं ने भाग लिया।इस अवसर पर डॉ0 आलोक मिश्रा ने कहा की विभाग द्वारा बहुत ही अच्छा पहल है।छात्रों के अंदर छिपे हुए प्रतिभा को बाहर लाने का बहुत ही अच्छा अवसर है।देश के बहुत सारे इंजीनियर दूसरे दूसरे क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़े हैं। और अपना नाम विश्व में रौशन किए हैं।डॉ मो. आसिफ इकबाल ने कहा की यह एक ऐसा प्लेटफार्म है ,जहां आपको अपने प्रतिभा का सम्मान मिलेगा।इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स,चेस,कैरम, वॉलीबॉल,गाना, क्रिकेट,बैडमिंटन,,फुटबॉल आदि का प्रतियोगिता कराया जा रहा है।मीडिया प्रभारी प्रो राहुल कुमार ने बताया, कि प्रतिभागी सभी खेल को दिल से खेल रहे हैं। दीवार पर प्रतिभागियों द्वारा उकेरे गए आकृति देखते बन रहा है। प्राचार्य डॉ राजन सरकार का सभी कॉर्डिनेटर और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया है, की प्रतिभागियों को किसी तरह के असुविधा का सामना न करना पड़े।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply