
फतेहपुर पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से अवैध बालू से लदे तीन ट्रैक्टर को किया जब्त। फतेहपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। पीएसआई राजेश कुमार यादव व पीएसआई रविकांत कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के भवारी खुर्द मोड़ के पास से अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया। वहीं एक ट्रैक्टर ढाढर नदी से लाया गया है। तीनों ट्रैक्टर के चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है।
Leave a Reply