कोंच प्रखंड क्षेत्र में पश्चिम बंगाल, झारखंड, उतर प्रदेश व बिहार समेत डेढ़ दर्जन विभिन्न संगठनों के द्वारा जनचेतना यात्रा का 10 वें दिन ग्राम परसावां में रात्रि विश्राम के बाद गांव के भ्रमण के साथ कोंच बाजार गोह बाजार में शुक्रवार को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता अखिल हिन्द फारवर्ड ब्लाक क्रांतिकारी के जिला अध्यक्ष बाल कुमार यादव व संचालन प्रखण्ड अध्यक्ष रामाश्रय रविदास ने की। मालूम हो कि जनचेतना यात्रा विगत 6 दिसंबर से कोलकाता के धर्मताला स्थान से रथ यात्रा के माध्यम से लोगों को जनतंत्र, स्वतंत्रता, समानता व प्रगति के लिए, आरएसएस व भाजपा के बढते फासीवाद के खिलाफ, आम जनता पर किये जा रहे उदारीकरण, निजीकरण, व भूमंडलीकरण के खिलाफ, धर्म व जाति के नाम पर नफरत व हिंसा फैलाने के खिलाफ, आमजनता पर हो रहे शोषण, उत्पीडन के खिलाफ जनचेतना यात्रा का आयोजन किया गया । जो पश्चिम बंगाल से होते झारखण्ड धनबाद होते हुए पटना में 13 दिसम्बर को गांधी संग्रहालय में कन्वेंशन का कार्यक्रम किया गया। अखिल हिन्द फारवर्ड ब्लाक क्रांतिकारी के प्रदेश प्रवक्ता रामचन्द्र आजाद ने कहा कि देश में बढते फासीवादी हमले के शिकस्त देने के लिए विभिन्न वामदलों के संगठनों में अखिल हिन्द फारवर्ड ब्लाक क्रांतिकारी, आजाद गण मोर्चा, असंठित मजदूर मोर्चा झारखंड, बिहार निर्माण व असंठित श्रमिक यूनियन, चाय बगान संग्राम समिति, कम्युनिस्ट सेंटर आफ इंडिया, सीपीआई एमएल एनडी, सीपीआई एमएल आर आई, सीपीआई एमएल पीसीसी, फासिस्ट आरएसएस, भाजपा के खिलाफ बंगाल फेमिनिस्ट इन रेजिजस्टेंस, जनवादी लोक मंच, मजदूर क्रांति परिषद, माक्सवादी समन्वय समिति, नागरिक अधिकार रक्षा मंच, पीडीएसएफ, श्रमजीवी नारी मंच एस डब्ल्यू सीसी, जनवादी नागरिक मंच आदि संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से पश्चिम बंगाल से जनचेतना यात्रा का शुरुआत किया गया।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply