कोंच प्रखंड क्षेत्र के परसावां पंचायत अंतर्गत मुङेरा गांव स्थित नेरा नदी पर विधायक मद से निर्मित छठ घाट का उद्घाटन विधायक डॉ अनिल कुमार एवं पुरुषोत्तमा आचार्य महाराज के द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को फीता काटकर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा मुड़ेरा नेरा नदी पर ग्रामीणों द्वारा छठ घाट निर्माण की मांग किया । वही विधायक मद से 14 लाख 90000 रुपए की लागत से छठ घाट निर्माण के लिए 2 माह पूर्व पैसे निर्गत की गई थी जो ग्रामीणों के कमीटी की सामूहिक देख रेख में छठ घाट का निर्माण कराया गया। जिसका उद्घाटन विधायक डॉक्टर अनिल कुमार और पुरुषोत्तमा आचार्य जी महाराज द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान विधायक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में भी नदी के दुसरी तरफ और घाट का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही यहां पर एक पंप की व्यवस्था की जाएगी और अगले वित्तीय वर्ष में यहां पर लाइट की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि रात्रि में भी यहां आराम से आते जाते रहे लोगों को सुविधा मिलेगी।ठाकुरबारी से घाट तक जाने वाली रास्ते में फेवरब्लॉक लगवाने की भी बात कहा।ग्रामीण दीपक कुमार ,पंकज शर्मा ,वीरेंद्र कुमार, सुबोध शर्मा, ने बताया कि विधायक मद से 65 फीटलंबा और 32 फीट चौड़ी घाट के लिए 14 लाख 90000 निर्गत की गई थी ।लेकिन कमेटी द्वारा इसे इस राशि में 80 फीट लंबा और 44 फीट चौड़ी घाट का निर्माण कराया गया है कार्य से प्रभावित होकर विधायक जी द्वारा नेरा नदी के उसे तरफ भी घाट निर्माण करवाने का निर्णय लिया है इससे कमेटी का मनोबल बढ़ा है। कार्यक्रम के उपरांत पुरुषोत्तम आचार्य जी महाराज द्वारा विधायक डॉ अनिल कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया उक्त मौके पर वीरेंद्र शर्मा, इंद्रदेव शर्मा ,सुबोध शर्मा, रणजीत शर्मा, पंकज शर्मा, दीपक कुमार , हमनेता अजीत शर्मा ,विवेकानंद शर्मा,मोहम्मद ग़ालिब अहमद, राघवेंद्र कुमार, छोटू शर्मा, शत्रुघ्न शरण सिंह , पैक्स अध्यक्ष विपिन शर्मा शाहित दर्जनों गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply