स्कार्पियो ने बाइक में मारा धक्का बाइक चालक हुआ घायल

गया रजौली सड़क स्टेट हाइवे 70 पर थाना क्षेत्र के गोपीमोड़ एवं लोधवे गांव के बीच तेज रफ्तार में रजौली की ओर जा रही स्कार्पियो ने बाइक में धक्का मार दिया। धक्का लगने से बाइक चालक बूरी तरह से घायल हो गया। बाइक चालक का पहचान सिदरिया निवासी मो. यूनुस मियां के रूप में किया गया। ग्रामीणों ने तत्काल घायल को चिकित्सा के लिए आटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर भेजा गया। घायल को सीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद विशेष चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कालेज गया रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पाकर स्वजन अस्पताल पहुंचकर घायल को चिकित्सा कराने गया ले गया है। घायल की स्थिति गम्भीर बताया जा रहा है।