डीआरएम ने किया टनकुप्पा स्टेशन का निरीक्षण

धनबाद रेल डिवीजन के डीआरएम कमल किशोर सिंह सोमवार की रात में टनकुप्पा स्टेशन का निरीक्षण किए। डेढ़ घन्टे के निरीक्षण में स्टेशन कार्यालय, दोनो केबिन का बारीकी से निरीक्षण करते हुए दस्तावेजों को देखे और संधारण के तरीके की जानकारी रेल कर्मी को दिए। स्टेशन पर नव निर्मित भवन, फुट ओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किए और संवेदक को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का आदेश दिए। स्टेशन परिसर की सफाई को देखते स्टेशन प्रबंधक को विशेष साफ सफाई रखने का निर्देश दिए। रेल परिचालन व्यवस्था में हो रही बदलाव के बारे में उपस्थित सभी कर्मी को जानकारी दिए। निरीक्षण के वक्त स्टेशन प्रबंधक लाल बाबू पासवान, केबिन में स्टेशन मास्टर एके अरुण सहित रेल विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।