
:- शराब तस्कर पुलिस को देखकर हुआ फरार
फतेहपुर पुलिस क्षेत्र में रात्री गस्ती के दौरान शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाई। इस अभियान में थाना क्षेत्र के बंदरा ढुब्बा के पास 9 बाइक पर लोड सात कार्टून अंग्रेजी शराब, 29 बोरा महुआ जब्त किया। तस्करों की मजबूत लोकेशन की सूचना पर तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आने से बाल बाल बच गया। तस्कर बाइक समेत शराब, महुआ छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस की गिरफ्तारी से तस्कर बच निकला। छापामारी के नेतृत्व कर रहे पीएसआई रविकांत कुमार ने बताया कि पुलिस को शराब तस्कर आने की सूचना मिली। पुलिस तस्करों को धर दबोचने की तैयारी में जुटी थी। पुलिस करवाई में तस्करों को गिरफ्तार किया जाता उससे पहले तस्कर भागने में सफल रहा। जब्त की गई सामग्री में सात पेटी अंग्रेजी शराब में 375 एमएल आईबी ब्रांड की 166 बोतल, 29 बोरा महुआ, नौ बाइक शामिल है। इस करवाई में राजेश कुमार यादव एवं सतीन प्रसाद सहित पुलिस के जवान शामिल थे।
Leave a Reply