जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, उप विकास आयुक्त किया उद्घाटन

कोंच प्रखंड मुख्यालय के कोंच पंचायत के गांधी इंटर स्कूल के मैदान में और कुरमांवा पंचायत के अहियापुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन। जनसंवाद कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त विनोद दुहन प्रखंड प्रमुख मनी देवी मुखिया दिलीप कुमार, उमेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। जनसंवाद कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वही कार्यक्रम के कुरजिला निबंधन कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि मेडिकल इंजीनियरिंग और अन्य पैसा का अभाव से लोग पिछे हो जाते हैं इसके लिए 24 प्रखंडों के लिए कार्यालय केंदुई में है।हर विद्यार्थी को सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। वही कुशुम कुमारी ने कहा कि कन्या उत्थान योजना से लाभ मिला उससे घरों में खुशहाली आई।आंगनबाड़ी से निरु देवी को चार सौ रुपए मिले और अंजु कुमारी ,रंजु देवी लक्ष्मी जिविका समुह से जुड़ने में अच्छा खुशहाल हुइ। उन्होंने ने बताया की हमारे दो बच्चे हैं मुझे घर की आर्थिक स्थिति खराब थी जो जिविका समुह में जुटे और उसे बच्चों को पढ़ाई और मेरा घर का को अच्छा शिक्षा मिला मेंरे बच्चे अच्छे बने है। वही शिवकुमार चौहान मुखिया संघ अध्यक्ष ने नल जल योजना का स्थिति जर्जर होने की बात कहा और पीएचडी विभाग का लापरवाही से लोगों को पानी पीने का और चप्पाकल खराबी सुधार नहीं हो पाया है उसे लेकर उप विकास आयुक्त ने पीएचडी के ईसकूटिव इन्जिनियर को खोजा जहां मौजूद नहीं रहे जो आमलोगों को समस्या बना हुआ है। वही उप विकास आयुक्त विनोद दुहन ने पीएचडी के ईसकूटिव इन्जिनियर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहा। पीएचडी के वजीरगंज के जेई उपस्थित रही ।विजली विभाग का भी मामले आया जिसमें उप विकास आयुक्त ने बिजली आपूर्ति में सुधार करवाने का बिजली विभाग के ईसकूटिव इन्जिनियर को कहा। कुरमांवा पंचायत के जनसंवाद कार्यक्रम में रमावती सिंह विक्रम एसेजी समुह अहियापुर के द्वारा बताया गया की मैं अपने घर से गरिब थी मेरी दो बेटियां हैं जो जिविका समुह से अपने दोनों बेटी को बैंक कैसियर बनाई हुं और एक बेटी को डाक्टरनी बनाई हुं उसे कहते हुए एक गीत भी सुनाई ।जो सुन हो भईया सुन हो दीदी जिविका में जुड़ी रहिय बनी नशइबयवा न। वही मुखिया उमेश कुमार सिंह ने उप विकास आयुक्त के समक्ष अपने क्षेत्रों की समस्या रखा और औगत कराया जो
चैनपुर मध्य विद्यालय,और कुरमांवा मध्य विद्यालय के बाउंड्री की मांग एवं नाहर में कलभट की मांग की गई। वही राशनकार्ड बनाने को लेकर कई लोगों ने बातें रखा। वही मनरेगा के द्वारा दोनों पंचायतों में अच्छा कार्य कराया गया उसके बारे में उप विकास आयुक्त ने आमलोगों के बीच बातों को रखा। वही जनसंवाद कार्यक्रम में जिला भुमि समाहर्ता अंजनी कुमार, डीपीआरओ राजीव कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार, मत्स्य पदाधिकारी गयान शंकर सहनी, एसडीओ सुजीत कुमार , बीडीओ बीपुल भारद्वाज,सीओ विनीत व्यास, सीडीपीओ मंजु कुमारी,एमओ चंदन कुमार, जीविका बीपीएम जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।