फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय के आधार कार्ड केंद्र में हुई चोरी

फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय में संचालित आधार कार्ड केंद्र में बीते रात अज्ञात चोर द्वारा बैट्री एवं इंवाईटर की चोरी कर ली गई। घटना से सम्बंधित संचालक द्वारा थाना में चोरी से सम्बंधित आवेदन देकर चोरी का प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। बीते पांच माह पूर्व जुलाई में प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित बीआरसी, आंगनबाड़ी केंद्र एवं आधार कार्ड केंद्र से लाखों रुपये का समान ताला तोड़कर चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उस वक्त भी तीनो विभाग के कर्मी द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। लेकिन अब तक एक भी मामला का उद्भेदन नहीं हो पाया है। जानकारी हो कि फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय में होम हार्ड के जवान एवं रात्रि प्रहरी की नियुक्ति है। इसके बावजूद चोरी की घटना घट जाती है। थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि आधार कार्ड केंद्र में चोरी की घटना का प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा करवाई शुरू कर दी गई है।