ई किसान भवन में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित

फतेहपुर प्रखंड के ई किसान भवन में बुधवार को बीएओ की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। रवि फसल लगाने का समय चल रहा है। बैठक में उर्वरक की कालाबजारी पर रोक लगाने पर चर्चा की गई। बैठक में सभी राजनीतिक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, बीएफएसी अध्यक्ष एवं खुदरा उर्वरक विक्रेता उपस्थित हुए। बीएओ ने सभी उर्वरक विक्रेताओं से कहा कि फसल अच्छादन बढ़ने से उर्वरक की मांग बढ़ जाती है। ऐसे वक्त में उर्वरक की कालाबजारी एवं जमाखोरी पर अंकुश लगाना है। उर्वरक विक्रेता को उर्वरक का दर एवं उर्वरक का स्टाक बोर्ड पर लिखकर दुकानों में टांगने का निर्देश दिया गया। साथ ही सरकार की निर्धारित मूल्य पर उर्वरक को बेचने के लिए कहा गया। सभी दल के अध्यक्षो से उर्वरक की कालाबजारी पर निगरानी रखने में सहयोग करने का अपील किया गया। बीएओ ने बताया कि प्रखंड में 8157 हेक्टेयर में रवि फसल लगाने का लक्ष्य है। प्रखंड के सभी खुदरा उर्वरक दुकान में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सभी किसान की सरकारी दर पर उर्वरक मिलेगी।