गरारी एवं अदई में उप चुनाव की तारीखों का हुआ एलान

कोंच। प्रखंड कोंच के गरारी एवं अदई में उप चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है जिसमें 28 दिसंबर को वोटिंग, 9 से 15 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जायेंगे।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कोंच बीडीओ बिपुल भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि कोंच में पंचायत उप चुनाव को लेकर 28 दिसंबर को मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। पंचायत उप चुनाव के तहत ग्राम पंचायत गरारी से मुखिया एवं ग्राम पंचायत अदई के वार्ड नं 5 में ग्राम पंचायत सदस्य का रिक्त सीटों पर मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। 8 दिसंबर को उप चुनाव को लेकर सूचना का प्रकाशन किया जायेगा। वहीं, 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जायेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 16 से 18 दिसंबर तक होगी। जबकि, 20 दिसंबर नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। मतदान के बाद 30 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा।