एडीएम ने किया बूथों का निरीक्षण

मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतु चल रहे कार्यो का एडीएम अंजनी कुमार, बीडीओ राहुल कुमार रंजन शनिवार को फतेहपुर प्रखंड के गुरपा क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किए। एडीएम बूथ पर उपस्थित बीएलओ से नाम जोड़ने, हटाने, शुद्धिकरण की विशेष जानकारी लिए। एडीएम ने गुरपा के बिरहोर टोला में जाकर बूथ संख्या 351, 352, 353 को देखे। इस दौरान बिरहोर परिवार से मतदान करने का जानकारी लिए। बीडीओ ने बताया कि बिरहोर टोला में 26 घर मे 15 मतदाता है। जिसे वोटर आई कार्ड बना हुआ है। वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए नए मतदाताओं का फार्म बीएलओ द्वारा जमा लिया जा रहा है। बूथ निरीक्षण के दौरान एडीएम ने गुरपा पर्यटक स्थल की जानकारी प्रतिनिधियों से लेते हुए पहाड़ के नजदीक जाकर देखे।