बिजली बिल जमा करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया

परैया प्रखंड क्षेत्र में बकाया बिजली बिल की वसूली को लेकर विद्युत विभाग कनीय अभियंता निखिल कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की गई। अभियंता द्वारा चलाया गया अभियान मे  बिजली बिल के बकाया दारो मे हड़कंप मच गया। शुक्रवार को बाजार के विभिन्न इलाके में घूम कर कनीय अभियंता निखिल कुमार के द्वारा डेढ़ लाख से अधिक की राशि वसूली गई। वहीं कई  बकायदारों का मीटर डिस्कनेक्ट करने के साथ दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं का एक सप्ताह के अंदर बिजली बिल का जमा करने का नोटिस दिया गया। वहीं दूसरी ओर आधा दर्शन से अधिक गांव में घूम कर बकाया बिजली बिल भुगतान करने की अपील की गई। वसूली की इस दौरान जैई  निखिल कुमार के नेतृत्व मीटर रीडर  गिरधारी प्रसाद, शंकर ऐथेर, जितेंद्रयादव, मिस्त्री, रामपति यादव आदि मौजूद रहे।