खिजरसराय विद्युत विभाग की छापेमारी टीम द्वारा खिजरसराय के अईमा चौकी गांव में राजकुमार मिस्त्री पर 315000 का जुर्माना लगाते हुए खिजरसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। राजकुमार चौधरी द्वारा अवैध रूप से बिल्डिंग मशीन चलाया जा रहा था।वही पीरखा सराय में जैन सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में छापेमारी कर अवैध बिजली प्रयोग के मामले में 216000 का जुर्माना के साथ प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। वही के सत्येंद्र चौधरी पर 4094 और संतोष कुमार पर 82 24 रुपए जुर्माना के साथ प्राथमिक दर्ज कराई गई है। खिजरसराय थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
सच भारत न्यूज संवाददाता दीपक सिंह
Leave a Reply