
खिजरसराय थाना क्षेत्र पचरुखी गांव के समीप गया पटना मुख्य मार्ग पर साइकिल और चार पहिया वाहन के आमने सामने की टक्कर साइकिल सवार की मौत इलाज के क्रम में हो गई। अल्टो चालक भी गंभीर रूप से घायल है।मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार साइकिल सवार की पहचान पच्चास वर्षीय इस्माइलपुर गांव के शलेंद्र पाठक के रूप में हुई है। डॉ चिरैली बाजार में अपना निजी क्लिनिक चलाते थे। जहाँ से साइकिल पर सवार होकर खिजरसराय जा रहे थे ।इसी क्रम में विपरीत दिशा की ओर से तेज रफ्तार के साथ फर्राटे भर रहे चार पहिया वाहन साइकिल सवार को धक्का मार दी ।जिससे दोनों गड्ढे में जा गिरे।साइकिल सवार एवं चार पहिया वाहन ड्राइवर दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय भेजा गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को मगध मेडीकल कॉलेज भेज दिया गया। इलाज के क्रम में साइकिल सवार की मौत हो गई ।वहीं कार चालक गंभीर रूप से घायल बताया गया हैं। घायल की पहचान नॉलन्दा जिला के माधोपुर गांव के रहने वाले हैं।
सच भारत न्यूज पर संवाददाता दीपक सिंह












Leave a Reply