लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

कोंच एक माह पूर्व स्थानीय थाना क्षेत्र के धनछुही गांव के समीप एक समूह की राशि कलेक्शन करने वाले से लूटपाट की हुई घटना का उद्भेदन पुलिस द्वारा कर लिया गया पुलिस ने लूटी गई बाइक के साथ सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक समूह की राशि कलेक्शन में लगे युवक की मोटरसाइकिल को रोककर चार युवको द्वारा मोटरसाइकिल के साथ ही 23000 रुपया नगदी लूटपाट की गई थी । वरीय पुलिस पदाधिकारी आशीष भारती के आदेश पर टिकारी डीएसपी गुलशन की नेतृत्व में गठित टीम कोंच थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने पुलिस बलों के साथ धनछुही गांव से जितेंद्र यादव ,आनंदी यादव, प्रमोद दास ,विनोद यादव उर्फ सरदार जी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विनोद यादव उर्फ सरदार जी के निशान देही परलुट की गई मोटरसाइकिल को औरंगाबाद जिला के गोह थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में पांच हजार रुपए में बेच दिया गया था जो पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक गया आशीष भारती के पास सभी आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। आरोपियों ने बताया कि दशहरा में खर्च करने के लिए पैसे नहीं होने पर लूट की योजना बनाई गई थी। वही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुट कांड मामले के आरोपीयों को गिरफ्तार किया और वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस कांड के उद्वेदन एवं संयुक्त अपराध कर्मियों को गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक गया के मार्गदर्शन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमें थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार कोंच थाना के पुलिस पदाधिकारी और कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया कि पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को शामिल किया गया था। उक्त गठित टीम के इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त जितेंद्र यादव उर्फ बोतल, आनंदी यादव , प्रमोद दास ,विनोद यादव उर्फ सरदार जी सभी ग्राम धनछुही थाना कोंच जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस कांड में पकड़े गए अभियुक्त विनोद यादव उर्फ सरदार जी के निशानदेही पर औरंगाबाद जिला के गोह थाना अंतर्गत ग्राम अकौनी से वादी को लूटी गई मोटरसाइकिल निबंधन संख्या br 01fe 6680 को बरामद किया गया ।उल्लेखनीय है कि पकड़े गए सभी अभियुक्तों ने इस कांड में अपने सेलिप्त वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के पास स्वीकार करते हुए बताया कि दुर्गा पूजा में खर्च करने के लिए पैसा नहीं था तो चारो मिलकर घटना की योजना बनाई और लूट लिए। लूटी हुई मोटरसाइकिल को विनोद यादव उर्फ सरदार जी ने ₹5000 में बेच दिया था लूटा हुआ पैसा आपस में बांट लिया गया था।वही चारों आरोपी को जेल भेज दिया गया।

सच भारत न्यूज संवाददाता नौलेस कुमार