भूटान से गया एयरपोर्ट आएंगे पर्यटक विमान सेवा की हुई शुरुआत

बोधगया। गया हवाई अड्डा, गया पर भुटान एयरलाइंस के दो विमानों के आगमन की शुरूआत हुई है। इस तरह गया हवाई अड्डा पर आज से भुटान से यात्रियों का आगमन सुनिश्चित हुआ है। भुटान एयरलाइंस की पहली विमान का प्रचालन कमशः 11:30 बजे बैंकॉक-गया-पारो (भुटान) सेक्टर पर किया गया। इस विमान से आने वाले यात्रियों की संख्या कमश: 84 एवं प्रस्थान करने वाले यात्रियों की संख्या कमशः 2 है। साथ ही साथ भुटान एयरलाइंस की दुसरी विमान का प्रचालन कमशः 3 बजे पारो-गया-बैंकॉक सेक्टर से किया जाना है जिसके तहत आने एवं जाने वाले यात्रियों की संख्या कमशः 17 एवं 84 है। गया हवाई अड्डा पर आने वाले समय में डुक एयरलाइंस के भी विमानों का प्रचालन भुटान से किया जाना है जिससे हवाई अड्डा पर आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ पर्यटन विभाग को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है। वर्तमान में गया हवाई अड्डा पर दो घरेलू विमानों कोलकाता-गया-दिल्ली एवं दिल्ली-गया- कोलकाता का प्रचालन किया जा रहा है।अंतर्राष्ट्रीय विमानों के अंतर्गत म्यांमान नेशनल एयरवेज, म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल, थाई स्माईल, थाई एयर एशिया आदि विमानों का प्रचालन सुगमतापूर्वक किया जा रहा है।

सच भारत न्यूज संवाददाता प्रकाश कुमार