खिजरसराय बिहार सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में प्रखंड स्तर पर सक्रिय राजनैतिक दलों के प्रखण्ड अध्यक्षों के साथ अनुमण्डल निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमन के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिकारियों द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई, कि प्रत्येक बूथ पर सक्रिय कार्यकर्ता बीएलओ के साथ पच्चीस एवं छब्बीस नबम्बर को उपस्थित रहेंगें। निर्धारित तिथि पर सक्रिय पार्टी कार्यकर्ता अपने वार्ड अंतर्गत अट्ठारह साल के या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ाने में सहयोग करेंगें।
नया नाम जोड़ने के साथ त्रुटि को सुधार के लिए भी आवेदन लिए जायेंगें। मतदाता आवश्यक दस्तावेज लेकर बूथ पर उपस्थित होंगे। बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्षया पिंकी कुमारी , भाजपा मंडल के दया शंकर,राजू पासवान बीरेंद्र कुमार इत्यादि सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
सच भारत न्यूज संवाददाता दीपक सिंह
Leave a Reply