भक्तों के बीच किया गया प्रसाद का वितरण
गया। शहर के कालीबाड़ी स्थित काली मंदिर में बड़े ही धूमधाम से 68वां मां काली की अमावस्या पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर मंदिर के पुजारी विश्वजीत चक्रवर्ती ने बताया 11 नवंबर से लगातार पूजन कार्यक्रम चल रहा है जो 14 नवंबर तक चलेगा दूरदराज से भक्तजन आ रहे हैं एवं भंडारा का प्रसाद वितरण किया गया। वहीं दूर दराज से आए भक्तजन मां काली से अपनी मन्नतें मांग रहे हैं। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रांत महामंत्री शशि कांत मिश्र,जिला उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय , विकास कधवें, विश्वजीत चक्रवर्ती, सुशांत चक्रवर्ती, वसंत चक्रवर्ती,पारुल चक्रवर्ती ललित चक्रवर्ती, संजय कुमार,सोमा चक्रवर्ती शकंरी,तारा चक्रवर्ती, सहित कई भक्तजन मौजूद थे।
Leave a Reply