महकार थाना क्षेत्र के नियामत पुर गांव से 90 लीटर महुआ घोल को विनष्टीकरण किया गया। वहीं सरबहदा ओपी क्षेत्र के हेमारा पंचायत के दरियापुर गांव से 230 लीटर महुआ घोल बरामद कर विनष्टीकरण किया गया। इसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी प्रकाश कुमार ने दी।
Leave a Reply