शिक्षकों को दी जा रही है प्रतिक्षण

परैया प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार में सोमवार को बीपीएससी से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बीडीओ वीर बहादुर पाठक व प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभी प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिका से सबसे पहले अतिथियों ने परिचय किया। इसके बाद विद्यालय स्तर पर सामान्य प्रशासन को लेकर बीडीओ, सीओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, कनीय अभियंता ने सभी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया। प्रशिक्षण का संचालन आगामी 18 नवंबर तक किया जाएगा। जिसका संचालन प्रशिक्षक लेखापाल चन्द्रशेखर शर्मा, एमडीएम बीआरपी राजेश कुमार, शिक्षक मनीष कुमार, पवंजय सिंह, अजय कुमार, बीपीएम कुमार अमित, पंकज कुमार, कुमार राजीव रंजन कुमार द्वारा किया जाएगा।