जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया

परैया प्रखंड के मंझियावां पंचायत स्थित सर्वोदय नगर में जन संवाद का आयोजन बुधवार को किया गया। जहां पंचायत के सभी गांव कस्बे से ग्रामीण संवाद कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारी से सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्या को आवेदन के माध्यम से रखा। कार्यक्रम में टिकारी एसडीओ सुजीत कुमार, मांझियावा मुखिया संगीता कुमारी, परैया बीडीओ वीर बहादुर पाठक, सीओ निर्मल राम, बीपीआरओ सुनील कुमार, आरओ पियूष मिश्रा, जेएसएस अमर कुमार,पशु चिकित्सक संजय कुमार सहित अन्य सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वोदय नगर के जर्जर आंगनबाड़ी भवन का मामला आने के बाद एसडीओ ने अधिकारियों के साथ उसकी जांच की। कार्यक्रम में उपरहुली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र कुमार उर्फ शिवजी, पंचायत समिति सदस्य कुमार समुद्रगुप्त, राजद युवा नेता पूजा कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।