
नीमचक बथानी के मोहड़ा प्रखंड अंतर्गत सारसु पंचायत के जोता गांव में सोमवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को नीमचक बथानी एसडीओ गोपाल कुमार ने सरकार के उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावे वर्तमान में सरकार के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते इस का लाभ उठाने की बात कही । उन्होंने बताया की जन संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है, की आमजनों तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाना एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों को जागरुक करना हमारी प्राथमिकता है। इस कार्यक्रम में मोहड़ा सीओ सुनील कुमार,आरओ पृथा अखौरी, आपूर्ति पदाधिकारी पवन कुमार सहित कई अधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सारसु के मुखिया बिमला देवी एवं मुखिया पति सुपेंद्र कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को बुके देकर सम्मानित किया। प्रत्येक विभाग के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग के उपलब्धियों के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
सच भारत न्यूज संवाददाता दीपक सिंह
Leave a Reply