सीआरपीएफ के जवानों ने लगाई दौड़
गया ।159 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रात:काल सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार मयंक के निर्देशानुसार द्वितीय कमान अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में रन फॉंर यूनिटी का आयोजन किया गया।इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने सीआरपीएफ मुख्यालय से निकलकर सिकड़िया मोड़ तक दौड़ लगाई।जिसमें द्वितीय कमान अधिकारी मुकेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी लोकेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट अमिताभ कृष्णा, डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपासना, सूबेदार मेजर पीएस राय सहित अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार मयंक ने उपस्थित अधिकारियो एवं जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद पूरी तरह से भारत के एकीकरण के लिए अपनी दृढ़ ताकत दी। एक नया राष्ट्र पैदा हुआ था। सरदार एकीकृत भारत के वास्तुकार बन गए। इसके पश्चात प्रात: सीआरपीएफ बटालियन मुख्यालय के प्रांगण में सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार मयंक ने सभी अधिकारियों एवं जवानों को देश की एकता,अखंडता, सुरक्षा एवं संप्रभुता को अक्षुण्य बनाए रखने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की शपथ दिलायी गई।
सच भारत न्यूज संवाददाता प्रकाश कुमार
Leave a Reply