चोरी के बाइक के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

गया अलीपुर थाना के पु०स०अ०नि० ऋषि रंजन के नेतृत्व में गस्ती के दौरान एक अपराधी को बाइक से गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया 29 अक्टूबर को सैप सि० 9604 सर्वेश कुमार, सैप 7224 संजय सिंह एवं सैप 6784 सदानंद यादव के साथ संध्या गश्ती में समय 17:00 बजे प्रस्थान किया। समय करीब 18:50 बजे ग्राम केसपा भूई टोली टावर मोड़ के पास वाहन चेंकिग करने के दौरान एक व्यक्ति मोटरसाईकिल से बरसीमा की ओर से आ रहा था। जो पुलिस को वाहन चेकिग करते देख मोटरसाईकिल को सड़क पर रोक कर भागने का प्रयास किया। तत्काल बल के सहयोग से कब्जा में लिया गया। कब्जा में लिए गए व्यक्ति का नाम पता पुछा तो अपना नाम प्रिंस कुमार उर्फ समर कुमार उम्र 25 वर्ष पिता अनिरूध शर्मा उर्फ टेगर शर्मा ग्राम केसपा थाना अलीपुर जिला गया बताया। चेहरा एवं हाथ पर खरोच के बारे में पूछा तो बताया कि मोटरसाईकिल से गिर गये थे उसी में चोट लग गया है। मोटरसाईकिल के तलाशी के लिए स्वतंत्र साक्षी का खोजबिन किया तो कोई भी साक्षी बनने हेतू तैयार नहीं हुए तो साथ के सैप सि0 9604 सर्वेश कुमार एवं सैप 7224 संजय सिंह तो साक्षी मानते हुए मोटरसाईकिल का तलाशी लिया। तलाशी में एक काले रंग का स्पलेण्डर मोटर साईकिल जिसका रजि० न० BRO6BS8291 चेचिस नं० MBLHAW117MHEA1898 एवं इंजन न. HA11EVMHEA2250 पाया गया। उक्त मोटरसाईकिल के कागजात का मांग किया तो कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं कराया। पुछताछ के क्रम में मुंह से शराब की गंध आ रही थी। मोटरसाईकिल सत्यापन एवं शराब जॉच के लिए थाना पहुॅचा एवं प्रिंस कुमार का शराब सेवन का जाँच किया तो जाँच रिपोर्ट 136mg/100ml पाया गया। वाहन चालन मशीन (HHD) से मोटरसाईकिल के चेचिस नं० MBLHAW117MHEA1898 से सत्यापन किया तो मोटरसाईकिल का रजि० नं. BR02BB4398 चेचिस नं. MBLHAW117MHEA1898 एवं इंजन न. HA11EVMHEA2250 स्वामी का नाम रामाशीष भारती पिता महेन्द्र भारती ग्राम केनी थाना खिजरसराय का है।BR02BB4398 चेचिस नं० MBLHAW117MHEA1898 एवं इंजन न. HA11EVMHEA2250 स्वामी का नाम रामाशीष भारती पिता महेन्द्र भारती ग्राम केनी थाना खिजरसराय जिला गया मो. 9608249142 पाया गया। वाहन स्वामी के मो० नं० से मोटरसाईकिल के संबंध में पुछताछ किया तो बताए
कि गया न्यायालय परिसर से चोरी हो गया था। जिसका सिविल लाईन थाना कांड सं० 665/23 दिनांक 18 अक्टूबर धारा-379 भा.द.वि. दर्ज है। प्रिंस कुमार से जब कराई से पुछाताछ किया गया तो बताया कि एक और चोरी का मोटरसाईकिल मेरे घर पर है। प्रिंस कुमार को लेकर इसके निशानदेही पर इसके घर पहुॅचा तो इसके आंगन में मोटरसाईकिल होण्डा सी बी 125 जिसका रजि. न. अंकित नहीं आगे रजि नं. टुटा हुआ सिर्फ 02AP अंकित पाया गया जिसे सत्यापन हेतू थाना लाया एवं वाहन चालन मशीन (HHD) से मोटरसाईकिल के चेचिस नं. ME4JC738JJ7023107 से सत्यापन किया तो मोटरसाईकिल का रजि. नं.BROZAP8698 चेचिस नं. ME4JC738JJ7023107 एवं इंजन न० JC73E72055614 स्वामी का नाम मुकेश कुमार पिता राम सुचित सिंह ग्राम राजापुर थाना बोधगया जिला गया मो.
9934440258 पाया गया। वाहन स्वामी के मो० नं० से संपर्क कर मोटरसाईकिल के बारे में पूछा तो बताए कि विष्णुपद मंदिर परिसर से मोटरसाईकिल चोरी हो गई थी जिसका विष्णुपद थाना कांड सं. 298/23 दिनांक 29 अक्टूबर धारा-379 भा.द.वि0l. दर्ज है। उक्त दोनों मोटरसाईकिल को दोनों साक्षी के समक्ष विधिवत् जप्ती सूचि तैयार कर जप्त किया जिस पर दोनों साक्षी ने स्वेच्छा से अपना अपना हस्ताक्षर बना दिया। जिसकी एक प्रति प्रिंस कुमार को उपलब्ध करात हुए प्राप्ति बनवा लिया। उक्त तथ्य से स्पष्ट है कि चोरी की मोटरसाईकिल के नबंर प्लेट का कुटरचित कर उपयोग किया जा रहा था। प्रिंस कुमार को गिरफतारी का कारण बताते हुए विधिवत गिरफतार किया जिसकी सूचना इसके परिवार वालो को दिया गया है।