बिजली की शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

कोंच। प्रखंड क्षेत्र के कोराप पंचायत अंतर्गत अचूकी गांव में बिजली की शॉर्ट सर्किट से घर में रविवार की सुबह आग लग गई‌‌। हजारों रुपए का सामान जलकर हुआ राख। पीड़ित ग्राम अचूकी निवासी मो. महमूद आलम पिता स्व.मकसूद आलम ने बताया कि आज मेरे घर बेटी की बारात फिदा बीघा से आना है उसी की तैयारी में जुटे हुए थे। सुबह सात बजे बिजली की शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी। जिसमें अनाज, शादी का खाद्य सामग्री, कपड़े, भूसा आदि जलकर राख हो गया है। हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ध्रुवेश कुमार ने आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया है। मौके पर पहुंचे ग्रामीण रमेश यादव उर्फ गोरेलाल, धर्मेंद्र यादव, मो.सफीक आदि के प्रयास से आग पर काबू पाया गया है।

सच भारत न्यूज संवाददाता नौलेस कुमार