31 को पटना में रसोइया संघ का प्रदर्शन


खिजरसराय :- बिहार राज्य विधालय रसोइया संघ, खिजरसराय (ऐकटू) गया के वैनर तले बीआरसी के प्रांगण मे संघ के जिलाध्यक्ष सह प्रदेशाध्यक्ष विभा भारती की अध्यक्षता में तेरह सुत्री मांगों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। वैठक का संचालन रामचंद्र प्रसाद ने की अतिथि के रूप मे भाकपा(माले) के प्रखंड सचिव बच्चू सिंह आमंत्रित थे । तेरह सुत्री मांगों में सरकारीकरण का दर्जा, दस हजार मानदेय पूरे 12 माह मिले,केंद्रीकृत रसोईघर का ट्रेंडर रद्द कर मध्याह्न भोजन योजना से मद्ध्याह्न भोजन चलाया जाय एनजीओ टेंडर समाप्त की जाय,वर्ष मे एक जोड़ा पोषक,समाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत तीन हजार रुपया प्रतिमाह पेंशन,विधालय में रसोइया के रिक्त पद पर रसोइया के परिवार को नौकरी दी जाय सहित13 सुत्री मांगो की पूर्ति के लिए 31अकटूबर 2023 को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करने का संकल्प लिया गया। वैठक में सैंकड़ों की संख्या में रसोइया ने भाग लिया।

सच भारत न्यूज संवाददाता दीपक सिंह