भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा वर्कशॉप का किया गया आयोजन।

गया अभियंत्रण महाविद्यालय, गया मे भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा एक दिन का वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सिर्फ उसी संस्थान के साथ कराया जाता है जिसके साथ एमओयू का करार होता है।इसके अंतर्गत लोगों को कोई भी वस्तु के जांच परख को लेकर जागरूक करने को लेकर। व्याख्यान दिया गया प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने कहा की वस्तुओं के मानकीकरण, लेबलिंग और गुणवत्ता प्रमाणन से संबंधित गतिविधियों के साथ-साथ उन गतिविधियों से संबंधित या प्रासंगिक किसी भी मुद्दे की सुचारु प्रगति सुनिश्चित करने के उद्देश्य के लिए सभी को जागरूक होना अति आवश्यक है। डी जी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से दिया व्याख्यान। भारतीय मानक ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल प्रमोद कुमार तिवारी(आईएएस) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से व्याख्यान देने के दरम्यान कहा कि यदि किसी फैकल्टी आदि कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हम से जुड़ सकते हैं।
भारतीय मानक ब्यूरो से आए हुए वैज्ञानिक एवम हेड ए के बेरा ,वैज्ञानिक एफ सुमन कुमार गुप्ता,वैज्ञानिक बी. नीरज कुमार, ऋत्विक आनंद, मिस शुभांजलि उमराओ, प्रशांत कुमार तिवारी ने विस्तार से इस पर चर्चा किए।कॉर्डिनेटर्स प्रो रितेश कुमार, प्रो स्नेहा कुमारी,प्रो लवकुश गुप्ता,प्रो राहुल कुमार तकनीकी सहायक ऋतुराज कुमार, धर्मसिंह शहाबादी,अभिषेक कुमार छात्रों में आदित्य प्रकाश,सुप्रिया रंजन,सुजीत कुमार ,तूलिका सिंह और उज्ज्वल राज के देखरेख में यह कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ।

सच भारत न्यूज संवाददाता दीपक सिंह