हवाई अड्डा पर म्यांमार इंटरनेशनल एयरवेज विमान का आगमन

गया । गया हवाई अड्डा पर म्यांमार इंटरनेशनल एयरवेज विमान का आगमन सुनिश्चित हुआ। इस सूचित विमान से 167 यात्रियों का आगमन एवं 7 यात्रियों का प्रस्थान सुनिश्चित हुआ। गया हवाई अड्डा पर इस तरह के अनेक इंटरनेशनल विमानों के आने की उम्मीद जताई जा रही है इस वर्ष म्यांमार, बैंकाक, वियतनाम एवं भुटान से विमानों का आगमन होना है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय विमानों के साथ-साथ विदेशी यात्रियों के भी बढ़ने की उम्मीद बताई जा रही है।