खिजरसराय :– नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत गहलौर थाना क्षेत्र से एक राइफल नौ जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने अपराधकर्मी को धर दबोचा।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी प्रकाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, कि गुप्त सूचना मिली जानकारी के अनुसार उमेश कुमार भोक्ता जो किराए के मकान में रहता है। कांड से संबंधित राइफल अपने किराए के मकान में छुपा कर रखे हुए है सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु तनुजा ओपीध्यक्ष गहलौर थाने सशस्त्र सीमा बल समकालीन अभियान में गहलौर कांड संख्या 467/23,468/23 को लेकर छपेमारी की गई ।उक्त कांड में प्रयोग किया गया एक नाली राइफल उमेश कुमार भोक्ता द्वारा जो किराए के मकान में एक बक्से में छुपा कर रखे गए थे। तथा काले छोटे बैग में रखे नौ जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया। हालांकि आपराधकर्मी भागने का प्रयास किया पर सशस्त्र सीमा बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पूछ ताक्ष में अपना नाम उमेश कुमार भोक्ता पिता सावन गंझू ग्राम रतरुबा थाना पथलगड़ा जिला चतरा झारखंड का रहने वाला बताया गया। पुछताक्ष में संतोष जनक पुलिस को जबाब नहीं मिल सका गिरफ्तार आपराधकर्मी को गहलौर थाना लाकर आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
सच भारत न्यूज संवाददाता दीपक सिंह
Leave a Reply