ग्रामीण जिलाधिकारी से गुणवत्ता पूर्ण सड़क बनाने का किया मांग
मिट्टी डालकर बैठाया जा रहा ह्यूम पाइप

टनकुप्पा प्रखंड के उतलीबारा पंचायत में परसावां से मिश्रीचक गांव तक बनने वाली सड़क में संवेदक के द्वारा घटिया किस्म का मटेरियल डालकर बनाया जा रहा है। मिश्रीचक के रविदास टोला में ह्यूम पाइप लगाया जा रहा है। जिसे बिना ढलाई किए ही बिछाया जा रहा है। इससे सड़क बनाने में अनियमितता की झलक स्पस्ट दिखाई दे रही है। सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता के प्रति जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों में संवेदक के प्रति आक्रोश व्यपात है। सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्मिक विभाग प्रमंडल गया के द्वारा कराया जा रहा है। सड़क से लाभ उठाने वाले ग्रामीणों ने गया जिलाधिकारी के पास गुहार लगाते हुए सड़क निर्माण की गुणवत्ता को जांच करते हुए गुणवत्ता पूर्ण सड़क बनाने का मांग किया है। जनप्रतिनिधियो ने भी गया जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम से सड़क को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से बनवाने का मांग किए है। ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा सड़क बनाने में अगर पुनः अनियमितता बरता गया तो जिलाधिकारी कार्यालय के पास जाकर डीएम का घेराव करेंगे।
Leave a Reply