बाइक लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार दूसरे जगह से बाइक बरामद

फतेहपुर थाना की पुलिस ने छापामारी कर गया वजीरगंज सड़क मार्ग से बाइक लूटने वाला एक अपराधी को सिरदल्ला थाना क्षेत्र के कारीगिधि गांव से गिरफ्तार की। वहीं पुलिस ने लूटी गई बाइक को थाना क्षेत्र के हाराकुरहा गांव से लावारिश हालत में रखा हुआ बरामद किया। गिरफ्तार बदमाश सिरदल्ला (नवादा) थाना क्षेत्र के कारीगिधि निवासी 15 वर्षीय पंकु कुमार है। गिरफ्तार अपराधी द्वारा पुलिस को बाइक के बारे में बताए जाने पर फतेहपुर थाना क्षेत्र के हाराकुरहा गांव से बरामद किया। घटना 13 अगस्त की सुबह की है। छोटकी नगमा निवासी कलीम कुरैसी गांव के एक युवक के साथ बाइक से फतेहपुर वजीरगंज सड़क से जा रहा था। तभी बगोदर मोड़ के पास तीन बाइक पर सवार नौ अपराधी बाइक रूकवाकर बाइक सहित दो मोबाइल एवं 10 हजार रुपया मारपीट कर लूट लिया था। घटना को लेकर फतेहपुर थाना में लूटपाट करने से सम्बंधित कलीम द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। जिसे पुलिस उद्भेदन करते हुए अपराधी को घर से छापामारी कर गिरफ्तार करते हुए लूटी गई बाइक को बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष कुमार शौरभ ने बताया गिरफ्तार अपराधी नाबालिक होने के कारण बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस अन्य अपराधी को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।