
खिजरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडई महमदपुर रोड में टोटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गया है। इस संबध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव से ही चलकर टोटो पर सवार ग्रामीण लोग अपने नजदीकी बाजार खिज़रसराय बाजार आ रहे थे ।इसी बिच महमदपुर मंडई रोड के समिप टोटो पलट गई। जिसमे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे ग्रामीण के सहयोग से इलाज हेतु मगध मेडिकल अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन घायल व्यक्ति की मौत रास्ते में ही हो गई। घायल व्यक्ति की पहचान सोनस गांव के हजारी यादव के रूप में हुईं हैं। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।
सच भारत न्यूज संवाददाता दीपक सिंह
Leave a Reply