दुर्गा पूजा मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

टनकुप्पा: दुर्गा पूजा मनाने को लेकर टनकुप्पा थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष रंजन चौधरी एवं बीडीओ अलीशा कुमारी की उपस्थित में की गई। पूजा शांति पूर्ण तरीके से पूजा मनाने को लेकर विशेष विचार विमर्श किया गया।बीडीओ ने समिति को बताया पूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध है।डीजे बजाने वाले समिति के उपर कानूनी करवाई की जाएगी।पूजा समिति को भीड़ भाड़ के अनुसार वोलेंटियर बनाने का निर्देश दिया गया। पूजा मनाने से पूर्व लाइसेंस को रेनुअल कराने का निर्देश दिया गया।मौके पर मुखिया कन्हाई पासवान,उमेश यादव, लालु यादव, जिला पार्षद रविन्द्र कुमार,सरपंच भानुप्रताप, नरेश प्रसाद वर्मा, पंकज सिंहा, परशुराम यादव सहित अन्य उपस्थित हुए।

सच भारत न्यूज संवाददाता धर्मपाल सिंह